Sachet-Parampara Biography in Hindi | Sachet-Parampara net worth

By Sonu Meena

Date:

16 views

Sachet-Parampara Biography in Hindi

Sachet-Parampara Biography in Hindi > दोस्तों अभी के समय में आपने एक गाना सोशल मीडिया पर किसी ना किसी के स्टेटस में जरूर देखा होगा और यह गाना नहीं है एक भजन है जिसका नाम मीरा के प्रभु गिरिधर नागर है और यह भजन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया है

और लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर भी हो गया है और पब्लिक में काफी अच्छे से पसंद भी कर रही है लेकिन इस गाने में एक लड़का और एक लड़की दिख रहे हैं जो देखने में काफी अच्छे लग रहे हैं और सबके मन में सवाल आ रहा है कि आखिर इस गाने में दिख रहे है यह दोनों कौन है

कुछ लोग बोल रहे हैं कि यह दोनों बहन भाई हैं कुछ तो बोल रहे हैं कि यह पति पत्नी है और कुछ लोग बोल रहे हैं कि यह गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड है और सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें इनके बारे में बोली जा रही है तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि यह दोनों कौन हैं

और कहां से आते हैं और यह गाना इन्होंने किसलिए गाया था अगर आप जानना चाहते हैं इनके बारे में विस्तार से तो इस आर्टिकल को लास्ट तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको सचेत परंपरा बायोग्राफी इन हिंदी के बारे में बताएं

सचेत और परंपरा का जीवन परिचय | Sachet-Parampara Biography in Hindi

दोस्तों अभी के समय में सोशल मीडिया का इतना ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है जिसके कारण बहुत कम समय में बहुत सारे लोग पॉपुलर हो गए हैं हालांकि इस कपल के बारे में भी कुछ उल्टा है यह बहुत लेट पॉपुलर हुए हैं क्योंकि यह काफी लंबे समय से बॉलीवुड की मूवी के लिए गाना गा रहे हैं और यह दोनों भाई बहन ना होकर हस्बैंड वाइफ है जिसमें से वाइफ का नाम परंपरा ठाकुर है जो कि दिल्ली की रहने वाली है जबकि हस्बैंड का नाम sachet टंडन है जो कि लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और यह दोनों हस्बैंड वाइफ है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इस  गाने में पॉपुलर होने से पहले इंडियन आईडल के ग्रैंड फिनाले तक पार्टिसिपेट कर चुके हैं और इस जोड़ी को इंडियन आईडल में काफी पसंद भी किया गया था इन दोनों की पर्फोमन्स इंडियन  आइडल में काफी अच्छी रही थी लेकिन इन्हें ग्रैंड फिनाले में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद यह दोनों अलग हो गए थे और अपने अपने घर वापस चले गए थे

आपने कबीर सिंह मूवी में एक गाना जरूर सुना होगा जिसमें शाहिद कपूर भागते हुए जाते हैं और गाना चलता है बे खयाली में भी तेरा ही खयाल आए वाह गाना इन दोनों के द्वारा ही गाया गया है लेकिन तब इन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन जब से इनका गिरधर के प्रमुख नागर वाला गाना  वायरल हुआ है तब से इनकी टीआरपी काफी तेजी से बढ़ रही है और गूगल पर इनके बारे में काफी तेजी से सर्च होने लगा है

Sachet-Parampara love story

दोस्तों sachet-parampara की मुलाकात इंडियन आइडल के शो में हुई थी और वहां पर इन दोनों ने एक साथ परफॉर्मेंस की थी लेकिन जैसा कि हमने हमारे आर्टिकल में बताया है indian idol  में बहार होने  के बाद  यह अपने अपने घर यानी कि सचेत टंडन वापस लखनऊ चले गए थे और परंपरा ठाकुर अपने घर दिल्ली आ गई थी

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और मिल्खा सिंह ने एक पार्टी रखी थी और उस पार्टी में इन दोनों को बुलाया गया था और इन दोनों की फिर से मुलाकात उसी पार्टी में हुई थी और इसके बाद यह दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे वह धीरे-धीरे करीब आने लगे काफी लंबे समय तक याद उस एक-दूसरे को डेट करते रहे और उन्होंने फिर जाकर शादी कर ली अब यह दोनों हस्बैंड और वाइफ हैं

इन दोनों की किस्मत शादी के बाद ही चमकी है क्योंकि इससे पहले इन्हें कोई ज्यादा नहीं जानता था और इन्हें मूवी में भी किसी सॉन्ग में गाने का मौका नहीं मिल रहा था लेकिन जब से उनकी शादी हुई है तब से इनकी जोड़ी को कई मूवी में गाने में अपनी आवाज देने का मौका मिला है

और इसके साथ इनका यह गाना ऑडियो के साथ वीडियो की वजह से ज्यादा पॉपुलर हुआ है क्योंकि इस गाने में दोनों काफी अच्छे तरीके से दिख रहे हैं और देखने में काफी अच्छे लग रहे हैं जिसके कारण यह गाना काफी ज्यादा पसंद किया गया और यूट्यूब के ट्रेंडिंग पर भी आया

Sachet-Parampara youtube channel

सचेत परंपरा के नाम से इनका यूट्यूब चैनल है और यूट्यूब चैनल पर छह लाख सब्सक्राइबर है  दोस्तों आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि जब यह गाना अपलोड किया गया था मीरा के प्रभु गिरिधर नागर तब इनके चैनल पर 5 लाख subscriber थे लेकिन इस गाने की अपलोड होने के 24 घंटे के अंदर ही इनके चैनल पर एक लाख तक सब्सक्राइबर बढ़ गए

और इनका चैनल काफी तेजी से ग्रो कर रहा है आप अगर यह गाना मीरा के प्रभु गिरिधर नागर ओरिजिनल वर्जन में देखना चाहते हैं तो आपको इनके चैनल sachet-parampara पर जाना होगा क्योंकि उसी चैनल पर यह गाना ओरिजिनल वर्जन में अपलोड किया गया है बाकी जितने भी युटुब चैनल पर लगाना है उस गाने की कॉपी है ओरिजिनल गाना इनके चैनल sachet parampara पर देखने को मिलेगा

Sachet-Parampara instagram

Sachet-Parampara के नाम से इनका इंस्टाग्राम अकाउंट है और instagram  की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है इंस्टाग्राम पर इन्होंने 845 पोस्ट अभी तक शेयर की है और 900000 फॉलोअर्स इनके इंस्टाग्राम पर है और 161 लोगों को यह इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं अगर आप इनको करीब से जानना चाहते हैं तो आपको इनके इंस्टाग्राम पर इन्हें जरूर फॉलो करना चाहिए

final word Sachet-Parampara Biography in Hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Sachet-Parampara Biography in Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Sachet-Parampara Biography in Hindi, Sachet Tandon and Parampara Thakur Wikipedia Hindi, Sachet-Parampara Songs, Sachet-Parampara Love Story, Sachet-Parampara Career & Net Worth

Sonu Meena

vikash is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.

Leave a Comment