bhartiya mahila adhikar दोस्तों आज हम बात करेंगे महिला अधिकार के बारे में क्या आप जानना चाहते हैं कि भारतीय संविधान में महिलाओं को कौन-कौन से अधिकार दिए हैं और महिलाएं उनका इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं आज के टाइम में महिलाओं के ऊपर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इसमें महिला और पुरुष को बराबरी का सम्मान दिया गया है लेकिन ज्यादातर महिलाओं को इसके बारे में पता नहीं होता है
और बाह घरेलू हिंसा दहेज उत्पीड़न छेड़छाड़ एसिड अटैक घरेलू हिंसा इत्यादि से परेशान होती रहती है क्योंकि उन्हें अपने अधिकारों से संबंधित बिल्कुल भी जानकारी नहीं रहती है आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताएंगे अगर आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते हैं तो आप बहुत आसानी से समझ जाएंगे कि भारत में महिलाओं को कौन-कौन से अधिकार दिए गए हैं
Table of Contents
संविधान द्वारा प्राप्त महिलाओ के अधिकार
दोस्तों भारतीय संविधान में महिलाओं को पुरुष के बराबर ही अधिकार दिए हैं और कुछ अधिकार महिलाओं को पुरुष से भी ज्यादा है और उन्हें गवर्नमेंट की तरफ से काफी अच्छी सपोर्ट भी मिलती है जैसे कि नंबर एक पर आता है
1. किसी भी पुलिस स्टेशन में fir दर्ज करवाने का अधिकार
किसी भी जगह किसी भी स्थान पर महिलाओं को एफ आई आर दर्ज कराने का अधिकार दिया गया है चाहे वह घटना किसी भी क्षेत्र की हो और कोई सा भी थाना लगता हो लेकिन वह उस घटना की f.i.r. किसी भी संबंधित थाने में करा सकती हैं अगर कोई थाना प्रभारी एफ आई आर दर्ज करने से मना करता है तो उस थाना प्रभारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज की जा सकती है और महिलाओं को यह अधिकार भी दिया गया है कि वह अपनी शिकायत अगर कोई पुलिस थाने में नहीं सुनता है तो इंटरनेट के माध्यम से प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के पास सीधे भी भेज सकती हैं
2. मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार
दोस्तों महिलाओं को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का भी अधिकार दिया गया है अगर किसी महिला के साथ रेप होता है तो वह उसकी कानूनी सहायता प्राप्त काफी आसानी से कर सकती है और उसको यह जानकारी अपने पास वाले स्टेशन हाउस अधिकारी को देना होता है
3. नाम को उजागर न करनें का अधिकार
दोस्तों अगर किसी महिला के साथ यौन उत्पीड़न होता है तो उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता और उसकी गोपनीयता बनाए रखनी होगी और वह केवल बयान महिला पुलिस अधिकारी के सामने ही दे सकती है और अपना नाम सार्वजनिक न करने का अनुरोध कर सकती हैं और ज्यादातर मामलों में नाम सार्वजनिक नहीं किया जाता है
4. महिलाओं को छेड़ना
दोस्तों महिलाओं को छेड़ना भी भारत में काफी बड़ा अपराध है और आईपीसी की धारा 509 के अंतर्गत अगर आप दोषी पाए जाते हैं और किसी महिला को आप सांकेतिक और शारीरिक रूप से परेशान करते हैं तो आपको इस धारा के अनुसार अपराधी माना जाएगा और इसके बाद आपको 3 साल की सजा और जुर्माने की भी व्यवस्था की गई है
5. बलात्कार
बलात्कार दोस्तों भारत में बलात्कार की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और भारत के कानून में महिलाओं को इस संदर्भ में काफी कड़ा अपराध माना गया है और अगर आप आईपीसी की धारा 376 के अंतर्गत किसी भी नाबालिग लड़की से रेप करते हैं और आईपीसी की धारा 376 रेप और हत्या और बलात्कार और आईपीसी की धारा 376 शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना और आईपीसी की धारा 376 नौकरी के लालच देकर बलात्कार करने का अगर आप दोषी पाए जाते हैं तो आपको 7 साल से लेकर 20 साल तक की सजा हो सकती है
6 रात के समय में गिरफ्तार न होने का अधिकार
दोस्तों महिलाओं को एक अधिकार यह भी दिया गया है कि उन्हें रात के समय में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और महिलाओं को सूर्यास्त के बाद गिरफ्तार नहीं किया जाता अगर किसी महिला को रात के समय में गिरफ्तार किया जाता है तो वह प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद ही किया जा सकता है
7. महिला हेल्पलाइन नंबर
महिला हेल्पलाइन नंबर दोस्तों उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो 10 90 है और दिल्ली आयोग ने भी महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो 181 है आप अगर इन राज्यों में रहते हैं तो इन नंबर पर महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार की शिकायत कर सकते हैं
8. इंटरनेट के माध्यम से साइबर क्राइम
इंटरनेट के माध्यम से अगर किसी भी महिला को परेशान किया जाता है उसे कॉल किया जाता है और पोर्न इत्यादि की धमकी दी जाती है तो इस अपराध के तहत आपको 3 साल की सजा और ₹2000 का जुर्माना भी लगाने का प्रावधान भारतीय संविधान में दिया गया है
भारत में महिलाओ के अधिकार
दोस्तों भारत के संविधान में मौजूद महिलाओं को विशेष सम्मान दिया गया है और महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा के कारण भारतीय सरकार ने और भी कड़े कदम उठाए हैं और कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें आरोपी को फांसी की सजा भी दी गई है और आज भी इतना कुछ करने के बाद भी भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है
और ना जाने दिन में ऐसी कितनी घटनाएं घटती हैं जिसमें महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया जाता है अगर आपके क्षेत्र में भी किसी महिला को परेशान किया जा रहा है तो आप उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल पर ऑनलाइन कर सकते हैं और उसकी हेल्प आप काफी आसानी से कर सकते हैं और आपका नाम भी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा आपके नाम को गुप्त रखकर उस महिला की मदद सरकार द्वारा काफी आसानी से की जाएगी
दहेज प्रथा
दहेज प्रथा दोस्तों आज के टाइम पर शादी के बाद भी कई दहेज के लालची लोग होते हैं जो महिलाओं को दहेज के लिए परेशान करते हैं और उनके साथ घरेलू हिंसा करते हैं भारतीय कानून में इसका भी कड़ा प्रावधान है और इसके अगर आप दोषी पाए जाते हैं तो आपको 5 से 7 साल तक की सजा हो सकती है और इसके अलावा आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है
bhartiya mahila adhikar आर्टिकल से क्या नया सीखा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल bhartiya mahila adhikar में आपको बताया है कि भारतीय महिलाओं को कानून के द्वारा कौन-कौन से अधिकार प्राप्त किए गए हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Bhartiya Mahila Adhikar, Mahilaon Ke Kanooni Adhikar, Women Rights in India, Mahila Suraksha Kanoon, Nari Shakti Aur Adhikar
Related Posts
- bill kaise banta hai और सांसद मे बिल कैसे पास होता है
- chunav kitne prakar ke hote hain | Types of elections in India in Hindi
- लोक सभा और राज्य सभा में अंतर दोनों सदनों की शक्तियों
- Lok Sabha kya hoti hai और इसकी शक्तियां व कार्य क्या हैं?
- top 10 boarding school in india | Best Top 10 Boarding schools in India

vikash is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.