Salman Khan biography in hindi > सलमान खान का जन्म 27 सितंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ है सलमान खान बॉलीवुड में जाने-माने स्टार हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है सलमान खान कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी जिसमें सलमान खान को काफी सफलता मिली थी सलमान खान के कई ट्रस्ट भी चलते हैं जो गरीब लोगों की हमेशा मदद करते हैं

Table of Contents
सलमान खान की जीवनी Salman Khan biography in hindi
नाम (Name) | सलमान खान |
असली नाम (Real Name) | अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान |
नाम का मतलब (Meaning of Name) | सुरक्षा, शांत |
अन्य नाम ( Nick Name) | भाईजान,सल्लू भाई, टाइगर, बजरंगी भाई |
जन्म तारीख(Date of birth) | 27 दिसम्बर 1965 |
जन्म स्थान(Place) | इंदौर (मध्य प्रदेश) |
राशि (Zodiac Sign) | मकर (Capricorn) |
उम्र( Age) | 54 साल |
जाति (Caste) | इस्लाम |
पता (Address) | मुंबई |
स्कूल (School) | सिंधिया स्कूल तथा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल |
कॉलेज(College) | सेंट जेवियर्स कालेज |
ओक्यूपेशन(Occupation) | एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर |
कुल सम्पति(Total Assets) | 200 मिलियन |
भाषा(Languages) | हिंदी , इंग्लिश |
नागरिकता(Nationality) | इंडियन |
खास दोस्त (Best
Friend’s) |
संजय दत्त , सुषमिता सेन |
दिलचस्पी (Activities) | बॉडीबिल्डिंग तथा तैरना, पेंटिंग |
बुरी आदत (Bed Habits) | स्मोकिंग, ड्रिंकिंग |
ट्विटर पेज (Twitter Page) | @BeingSalmanKhan |
फेसबुक पेज(Facebook Page) | Salman khan @BeingSalmanKhan |
इन्स्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account) |
|
Birth And Family Information
सलमान खान का जन्म 27 सितंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ है सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान और सलमान खान की माँ का नाम सुशीला चरक है सलमान खान के भाई का नाम सोहेल खान और अरबाज खान सलमान खान की बहन का नाम अलवीरा और अर्पिता है
Salman Khan age
सलमान खान का जन्म 27 सितंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ है सलमान खान की अभी उम्र 56 वर्ष है
Salman Khan height and weight
सलमान खान की हाइट सेंटीमीटर में 174 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.74 मीटर है फ़ीट में सलमान खान की हाइट 5.8 फ़ीट है सलमान खान का वजन 75 किलोग्राम में
Salman Khan networth
सलमान खान की नेटवर्थ 2021 के हिसाब से 360 मिलियन है अगर इंडियन रुपीस में बात की जाए तो सलमान खान की नेटवर्थ 2304 करोड़ रुपए है सलमान खान की मंथली इनकम ₹20 करोड़ सलमान खान की yearly इनकम 200 करोड़ रुपए की इनकम होती है
Salman Khan girlfriend name
सलमान खान की उम्र 56 वर्ष हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है अगर सलमान खान की गर्लफ्रेंड की बात करें तो उनमें सबसे पहले नाम आता है संगीता बिजलानी का इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड सोमी अली है सोमी अली के ब्रेकअप के बाद उसकी गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय थी ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ सलमान खान की गर्लफ्रेंड रही है कैटरीना कैफ के ब्रेकअप के बाद उनकी फरिआ आलम के साथ अफेयर रहा है फरिआ आलम के ब्रेकअप के बाद उनका लुलिया वंतूर से भी अफेयर रहा है

Salman Khan instagram followers
सलमान खान के इंस्टाग्राम पर 40 मिलीयन फॉलोअर्स हैं सलमान खान इंस्टाग्राम पर 25 लोगों को फॉलो करते हैं सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर 1000 पोस्ट शेयर की है सलमान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट स्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है सलमान खान इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं सलमान खान को आप इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं
Salman Khan twitter followers
सलमान खान के ट्विटर पर 42 पॉइंट 3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं सलमान खान टि्वटर पर 24 लोगों को फॉलो करते हैं सलमान खान ने ट्विटर पर 42924 अभी तक ट्वीट किए हैं सलमान खान ने ट्विटर ज्वाइन अप्रैल 2010 में किया था सलमान खान का टि्वटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप सलमान खान को ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं सलमान खान ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह हमेशा ट्विटर पर ट्वीट करते रहते हैं

निजी जानकारी (Personal Information )
- सलमान खान काफी ज्यादा खुश मिजाज अभिनेता है और सलमान खान के बॉलीवुड में कई अभिनेता और अभिनेत्री उनके दोस्त हैं सलमान खान के सबसे करीबी दोस्त में संजय दत्त का नाम आता है और सलमान खान की फ्रेंड लिस्ट की बात की जाए तो उनमें अक्षय कुमार गोविंदा आमिर खान प्रभु देवा अनिल कपूर रानी मुखर्जी कैटरीना कैफ सुष्मिता सेन फराह खान जैकी श्रॉफ आदि आते हैं
- सलमान खान को बॉडी बिल्डिंग का काफी शौक है और सलमान खान अपना काफी समय से जिम मैं वर्कआउट करते हुए रहते हैं और उन्हें सिक्स पैक एप्स बनाना काफी पसंद है
- सलमान खान को घोडा सवारी का भी बहुत शौक है और सलमान खान ने अपने एक फार्म हाउस पर कई ऊंची नस्ल के घोड़े भी पाल रखे है
- सलमान खान को पेंटिंग का भी काफी शौक है और सलमान खान पेंटिंग भी काफी ज्यादा करते हैं और उन्होंने अपने कई सारे दोस्तों को अपने हाथ से की गई पेंटिंग भी गिफ्ट की है
- सलमान खान को बाइक चलाना भी काफी पसंद है और सलमान खान अपने फ्री समय में बाइक राइडिंग करने के लिए आपको मुंबई की सड़कों पर दिख जाएंगे
सलमान की टॉप 20 फिल्में (Salman’s Top 20 Movies)
सलमान खान की बॉलीवुड में कई सारी मूवी हैं लेकिन उनकी टॉप 20 मूवी ऐसी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान को वाह मुकाम हासिल करवाया है जिसकी कल्पना रखते थे इनमें सबसे पहले उनकी मूवी आती है मैंने प्यार किया दूसरी मूवी सनम बेवफा साजन हम आपके हैं कौन करन अर्जुन जुड़वा प्यार किया तो डरना क्या बीवी नंबर वन हम दिल दे चुके सनम नो एंट्री दबंग रेडी बॉडीगार्ड एक था टाइगर दबंग 2 बजरंगी भाईजान और सुल्तान है
सलमान खान की आने वाली फिल्में (Salman Khan’s Upcoming Movies in hindi)
सलमान खान की आने वाली फिल्म में सबसे पहले नाम आता है वह राधे फिल्म आपको ईद पर रिलीज की जाएगी इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली और तीसरी किक 2 और शेर खान यह फिल्म आपको 2021 और 2022 में देखने को मिलेगी
Salman Khan पसंद और नापसंद (Likes And Dislikes)
पसंदीदा कलर(Favourite colour) | ब्लैक, व्हाइट, ग्रे |
पसंदीदा खाना (Favourite Food) | राजमा चावल |
पसंदीदा मिठाई (Favourite Dessert) | सीताफल आइसक्रीम |
पसंदीदा स्थल (Favourite Place) | लन्दन |
पसंदीदा परफ्यूम
(Favourite Perfume) |
ऑब्सेशन |
पसंदीदा कार (Favourite Car) | बी.एम.डब्ल्यू |
पसंदीदा आउटफिट (Favourite Outfit) | टाईट जीन्स और टी-शर्ट |
पसंदीदा एसेसरिस (Favourite assessor) | लाइट ब्लू (फिरोजा) कलर का स्टोन वाला ब्रेसलेट |
पसंदीदा क्रिकेट(Favourite Cricketers) | युवराज सिंग, हरभजन सिंग |
पसंदीदा अभिनेता(Favourite Actor) | हालीवुड(Hollywood)– सिल्वेस्टर स्टालिन
बालीवुड(Bollywood)- दिलीप कुमार
|
पसंदीदा अभिनेत्री(Favourite Actress) | हेमा मालिनी |
पसंदीदा फिल्म(Favourite Movie) | कासाब्लांका (Casablanca) |
पसंदीदा सिंगर(Favourite Singer) | सुनिधि चौहान और सोनू निगम |
पसंदीदा गाना (Favourite Song) | मे हू हरो तेरा, चांदी की दाल पर |
पसंदीदा खेल Favourite Game | फुटबॉल |
final word Salman Khan biography in hindi
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Salman Khan biography in hindi में आपको सलमान खान के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Salman Khan Biography in Hindi, Salman Khan Wikipedia Hindi, Salman Khan Movies & Career, Salman Khan Net Worth, Salman Khan Family & Controversies

vikash is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.