Tiger Shroff Biography In Hindi > टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में काफी ज्यादा सक्सेस हासिल कर चुके हैं और उनकी सभी फिल्में लगभग सुपरहिट चाहिए टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ था टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में कम फिल्में की हैं लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट ही रहती हैं

Table of Contents
टाइगर श्रोफ का जीवन परिचय (Tiger Shroff Biography In Hindi )
क्र. | जीवन परिचय बिंदु | जीवन परिचय |
1. | पूरा नाम | जय हेमन्त श्रॉफ |
2. | उप नाम | टाइगर |
3. | जन्म तिथि | 2 मार्च, 1990 |
4. | जन्म स्थान | मुंबई, महाराष्ट्र |
5. | पिता | जैकी श्रॉफ |
6. | माता | आएशा श्रॉफ |
7. | भाई-बहन | कृष्णा श्रॉफ |
8. | धर्म | हिन्दु |
9. | पेशा | अभिनेता |
10. | कद | 175 सेमी |
11. | वजन | 72 किलो |
12. | आंखों का रंग | हल्का भूरा |
13. | बालों का रंग | काला |
14. | राशि | मीन |
Tiger Shroff birthplace and family information
टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 में अभिनेता जैकी श्रॉफ के घर हुआ है टाइगर श्रॉफ का रियल नाम है हेमंत श्रॉफ है लेकिन उन्हें प्यार से टाइगर बुलाते थे इसीलिए बॉलीवुड में उन्हें टाइगर श्रॉफ के नाम से जाना जाता है टाइगर श्रॉफ के पिता का नाम जैकी श्रॉफ है टाइगर श्रॉफ की मां का नाम आयशा श्रॉफ है टाइगर श्रॉफ की बहन का नाम कृष्णा शॉप है
Tiger Shroff age
टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के घर हुआ था टाइगर श्रॉफ का बर्थप्लेस मुंबई है टाइगर श्रॉफ की अभी उम्र 30 वर्ष है
Tiger Shroff height and weight
टाइगर श्रॉफ की हाइट सेंटीमीटर में 175 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.75 मीटर है टाइगर श्रॉफ की हाइट फिट में 5 फीट 9 इंच है टाइगर श्रॉफ का वजन 70 किलोग्राम है
Tiger Shroff networth
टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ 5 मिलियन यूएस डॉलर है इंडियन रुपीस में बात की जाए तो टाइगर की नेटवर्थ ₹35 करोड़ के आसपास है
Tiger Shroff girlfriend name
टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड का नाम दिशा पटानी एंड टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की बॉलीवुड में बागी 2 मूवी में दोनों ने साथ भी किया है टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी को काफी लंबे समय से डेट भी कर रहे हैं

Tiger Shroff instagram followers
टाइगर श्रॉफ के इंस्टाग्राम पर 29.1 मिलियन फॉलोवर्स है टाइगर श्रॉफ इंस्टाग्राम पर 437 लोगों को फॉलो करते हैं टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर 1832 पोस्ट शेयर की है टाइगर का इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है टाइगर श्रॉफ इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह हमेशा इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं
Tiger Shroff twitter followers
टाइगर श्रॉफ के ट्विटर पर 48 मिलियन फॉलोअर्स है टाइगर टि्वटर पर 92 लोगों को फॉलो करते हैं टाइगर ने अपने टि्वटर हैंडल से 3824 ट्वीट किए हैं टाइगर का ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है टाइगर ने ट्विटर ज्वाइन जुलाई 2012 में किया था आप टाइगर को ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं
टाइगर के शौक (Tiger Shroff hobbies) –
- टाइगर श्रॉफ को फिल्मों में काम करने के अलावा मार्शल आर्ट का भी काफी शौक है
- टाइगर श्रॉफ को फुटबॉल खेलना और डांस करना काफी पसंद है और वह अपने फ्री समय में यह दोनों काम करते रहते हैं
- टाइगर को नॉनवेज फूड काफी पसंद है और वह चॉकलेट भी काफी खाते हैं
- टाइगर श्रॉफ को मार्शल आर्ट्स काफी पसंद है और इसकी वजह से उन्हें ब्रूसली भी काफी ज्यादा पसंद है टाइगर बॉलीवुड में आमिर खान और रितिक रोशन के काफी बड़े फैन हैं
- 1973 में आई एंटर द ड्रैगन उनकी फेवरेट फिल्म है.
टाइगर श्रोफ का फिल्म करियर (Tiger Shroff film career) –
टाइगर की 2014 में हीरोपंती फिल्म रिलीज हुई थी और इस फिल्म के रिलीज से पहले ही इस के गाने रिलीज किए गए थे इनके कारण टाइगर फिल्म से पहले ही लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए थे और इस फिल्म में टाइगर को काफी ज्यादा सफलता मिली थी और इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी और लोग इसके शानदार डांस और एक्शन के दीवाने भी हो गए थे और इसी फिल्म के बाद निर्माताओं की होड़ लग गई टाइगर को साइन करने के लिए
इसके बाद टाइगर की दूसरी फिल्म आई बागी इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर थी और इस फिल्म ने भी अपार सफलता हासिल की और टाइगर की हीरोपंती ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और इस फिल्म ने बॉलीवुड में एक बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की हालांकि टाइगर की फ्लाइंग जट्ट ने ज्यादा सफलता हासिल नहीं की
इसके बाद टाइगर की अगली मूवी आई मुन्ना माइकल और इस मूवी में एक हॉलीवुड के स्टार माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन की कहानी दर्शाई गई थी और इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की इसके बाद टाइगर की बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और टाइगर के करियर का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ इस मूवी ने टाइगर को सफलता हासिल करवा दि जिस मुकाम पर पहुंचना चाहते थे
टाइगर की आखिरी मूवी 2020 में बागी 3 आई थी और इस मूवी ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी लेकिन यह मूवी उनकी बागी 2 की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाई लेकिन इस मूवी में टाइगर का एक्शन काफी पसंद आया था
टाइगर श्रॉफ काफी कम मूवी में काम करने के बाद भी काफी अच्छी सफलता बॉलीवुड में हासिल कर चुके हैं और इसका श्रेय उनके दमदार लुक को जाता है टाइगर की सिक्स पैक एप्स और उनकी पसनाल्टी पब्लिक को काफी पसंद आता है जिनके कारण पब्लिक उनकी मूवी देखना ज्यादा पसंद करती है और इसी के कारण टाइगर ने कुछ गिनी चुनी फिल्मों में ही काम किया है और वाह फिल्में बॉलीवुड में सुपरहिट रही है हालांकि उनकी एक आत्ता फिल्मे ऐसी रही है जो बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है
final word Tiger Shroff Biography In Hindi
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Tiger Shroff Biography In Hindi में आपको टाइगर श्रॉफ के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Tiger Shroff Biography in Hindi, Tiger Shroff Wikipedia Hindi, Tiger Shroff Movies & Career, Tiger Shroff Net Worth, Tiger Shroff Family
Related Posts
- pradhan mantri ka chunaav kaise hota hai | भारत का प्रधानमंत्री कैसे चुना जाता है?
- bhuvneshwar kumar wikipedia biography ipl team salary hindi mai
- axar patel biography in hindi | axar patel net worth
- rajya sabha kya hai और राज्यसभा का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
- supreme court kya hota hai भारत में कितने सुप्रीम कोर्ट है | क्या होता है Supreme Court

vikash is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.