Dilip Joshi Biography in Hindi | दिलीप जोशी (जेठालाल) की ऊंचाई, उम्र, पत्नी, बच्चे, परिवार, जीवनी

36

Dilip Joshi Biography in Hindi > दोस्तों अगर आप कॉमेडी सीरियल देखने का शौकीन है तो आपने तारक मेहता का उल्टा चश्मा जरूर देखा होगा कॉमेडी सीरियल सोनी टीवी पर प्रसारित होता है और यह सोनी टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर शो है और इस शो की टीआरपी आसमान छू रही है

और इस शो में एक किरदार जिनका नाम जेठालाल है वह काफी ज्यादा फेमस है जेठालाल का रियल नाम दिलीप जोशी है और इनका जन्म पोरबंदर के पास एक छोटे से गांव में 1968 में हुआ है जेठालाल की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है और जेठालाल के एक लड़का और एक लड़की भी है लड़के का नाम रितिक जोशी और लड़की का नाम नियति जोशी है

जेठालाल इस शो में काफी जाता कॉमेडी करते हैं और वह इस शो में आपको गड़ा इलेक्ट्रिकल्स के मालिक के रूप में देखने को मिलते हैं लेकिन उनका नाम  दिलीप जोशी है

अगर आप दिलीप जोशी या जेठालाल के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको गड़ा इलेक्ट्रिकल्स के मालिक जेठालाल के बारे में सब कुछ हिंदी में बताने जा रहे हैं

दिलीप जोशी की जीवनी एक नज़र में > Dilip Joshi Biography in Hindi

पूरा नाम दिलीप जोशी
जन्मतिथि 26 मई 1968, गोसा, पोरबंदर (गुजरात)
पिता _
माता _
भाई _
बहन _
पत्नी जयमाला जोशी
बच्चे नियती जोशी, रित्विक जोशी
स्कूल विद्यालय एनएम कॉमर्स

कौन है दिलीप जोशी | उर्फ़ जेठालाल

तारक मेहता के उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार निभाने वाली जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है और वह कॉमेडियन कलाकार हैं तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सबसे ज्यादा पॉपुलर इन्हीं का किरदार है और सबसे ज्यादा इन्हीं को दिखाया जाता है

तारक मेहता के उल्टा चश्मा में आपको गड़ा इलेक्ट्रिकल्स के अंदर बैठे हुए दिखाये जाते हैं क्योंकि यह उस उस सीरियल में गड़ा इलेक्ट्रिकल्स के मालिक हैं

जेठालाल ने कई सारे सीरियल में काम किया है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलर तारक मेहता के उल्टा चश्मा ने बनाया है

दिलीप जोशी का जन्म

दिलीप जोशी का जन्म गुजरात के पोरबंदर के पास स्थित एक छोटे से गांव में 26 मई 1968 को हुआ है यह एक छोटे से गांव से आते हैं लेकिन उन्होंने अपना नाम रोशन किया है कि आज ने पूरे भारत में पहचाना जाता है

jethalal champaklal gada age

दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को हुआ है और अभी उनकी उम्र 52 वर्ष है

jethalal champaklal gada real wife

तारक मेहता के उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार करने वाले दिलीप जोशी की असली वाइफ का नाम जयमाला जोशी है और जेठालाल के एक लड़का और एक लड़की भी है लड़के का नाम रितिक है तो लड़की का नाम नियति है

दिलीप जोशी | jethalal का शुरुआती करियर

दिलीप जोशी ने 12 वर्ष की उम्र से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और इस छोटी सी उम्र में वाह स्कूल में होने वाले सभी नाटकों में भाग लिया करते थे और दिलीप जोशी ने गुजराती नाटकों में काफी लंबे समय तक काम किया है और यह नाटक केवल मंच पर ही होते थे

इसके बाद दिलीप जोशी गुजरात से पढ़ने के लिए मुंबई आ गए थे और मुंबई में उन्होंने अपने कॉलेज में कई सारे कार्यक्रमों में भाग लिया और काफी अवार्ड भी अपने नाम किए और दिलीप जोशी ने अपने करियर में लगातार मेहनत करि है जिसके कारण आज वह इतने ज्यादा पॉपुलर है कि आज आप उनकी बायोग्राफी पढ़ रहे हैं

दिलीप जोशी का फिल्मी करियर

दिलीप जोशी की पहली फिल्म जिनमें उन्होंने काम किया था वाह फिल्म थी मैंने प्यार किया और इस फिल्म में दिलीप जोशी का छोटा सा रोल था जिसमें उन्होंने रामू नौकर का किरदार निभाया था इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में थोड़ा बहुत काम मिलना स्टार्ट हो गया था

और दिलीप जोशी ने एक गुजराती फिल्म में भी काम किया है इसके अलावा उन्हें सूरज बड़जात्या की हम आपके हैं कौन में काम करने का मौका मिला था और इस फिल्म में उनका नाम भोला था दिलीप जोशी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और लेकिन उनका काम बॉलीवुड में ज्यादा लंबा नहीं चला और उनके किरदार बॉलीवुड में बहुत छोटे ही होते थे

दिलीप जोशी जी का टीवी शो में करियर

दिलीप जोशी को सन 2008 में जब तारक मेहता का स्टार्टिंग समय था उस समय तारक मेहता के उल्टा चश्मा में जेठालाल का बाप का किरदार करना था लेकिन दिलीप जोशी को जेठालाल के किरदार करने में ज्यादा रुचि थी और बाद में जेठालाल का ही किरदार करने का मौका मिला और बाह उस किरदार में इस कदर घुस गए कि आज जेठालाल के नाम से पहचाने जाने लगे हैं

दिलीप जोशी की प्रत्येक एपिसोड पर सैलरी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभी के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसमें कई लोग काम करते हैं लेकिन उनमें सबसे ज्यादा सैलरी जेठालाल और दिलीप जोशी को मिलती है इनकी सैलरी तो 1 एपिसोड की डेढ़ लाख रुपए होती है यह सैलरी बाकी के किरदार के मुकाबले काफी ज्यादा है

दिलीप जोशी फिल्म लिस्ट 

दिलीप जोशी ने सन 1989 में अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया मैं काम किया था इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिनमें खिलाड़ी 420 फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ढूंढते रह जाओगे आप की राशि क्या है जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है

दिलीप जोशी instagram followers 

दिलीप जोशी इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव नहीं रहते लेकिन फिर भी उनके इंस्टाग्राम पर डेढ़ मिलीयन फॉलोअर्स हैं और दिलीप जोशी ने अभी तक इंस्टाग्राम पर मात्र 23 पोस्ट साझा की हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 87 लोगों को फॉलो करते हैं

दिलीप जोशी twitter followers 

दिलीप जोशी ने सन 2009 में ट्विटर जॉइन किया था वह दिलीप जोशी के ट्विटर पर $116000 है दिलीप जोशी ट्विटर पर मात्र 40 लोगों को फॉलो करते हैं और दिलीप जोशी ने अभी तक अपने ट्विटर हैंडल से 2720 ट्वीट किए हैं अगर आप दिलीप जोशी को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो आपको दिलीप जोशी को ट्विटर पर फॉलो करना चाहिए

final word Dilip Joshi Biography in Hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Dilip Joshi Biography in Hindi के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आप को हमारे दुयारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Dilip Joshi Biography in Hindi, Dilip Joshi Wikipedia Hindi, Dilip Joshi TV Shows, Dilip Joshi Net Worth, Dilip Joshi Family

Related Posts