chunav kitne prakar ke hote hain दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारत में चुनाव कितने प्रकार के होते हैं और इन चुनाव का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है और भारत में चुनाव क्यों होते हैं और राज्य और केंद्र में कैसे चुनाव करके सरकार बनाई जाती है अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको चुनाव के प्रकार के बारे में विस्तार से बताएंगे और बताएंगे कि चुनाव का गठन किसके द्वारा किया जाता है
Table of Contents
चुनाव क्या होता है chunav kya hota hai
चुनाव की बात की जाए तो भारत एक लोकतांत्रिक देश है और भारत की जनसंख्या 130 करोड़ से ज्यादा है और देश के लिए फैसला इतनी ज्यादा जनता एक साथ नहीं ले सकती इसके लिए एक सरकार बनाई जाती है और वह सरकार जनता के द्वारा चुनी जाती है यानी कि निष्पक्ष चुनाव होते हैं यह किसी के दबाव में नहीं होते और उस सरकार के द्वारा ही देश हित में फैसले किए जाते हैं इस प्रकार चुनाव का आयोजन करके एक संगठित तरीके से सरकार बनाई जाती है
भारत में चुनाव चार प्रकार के होते हैं लोकसभा चुनाव राज्यसभा चुनाव विधानसभा चुनाव और पंचायत या नगर निगम चुनाव
1. लोकसभा चुनाव
लोकसभा इसे हम सामान्य चुनाव भी कह सकते हैं और भारत के लोकसभा चुनाव में 543 सीटों के लिए चुनाव का आयोजन किया जाता है और यह चुनाव का आयोजन चुनाव आयोग के द्वारा किया जाता है और सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों की बात की जाए तो यह सीटें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में है जिनकी संख्या 80 है और सबसे कम सीट मिजोरम नागालैंड में है इन राज्यों में मात्र एक-एक सीट है इन्हीं सीट के लिए चुनाव किया जाता है
2. विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव राज्य स्तर पर होते हैं यानी कि राज्य सरकार के लिए होते हैं और इनमें विधायक का चुनाव होता है और विधायक जनता के द्वारा चुने जाते हैं हर राज्य में विधायक की सीट अलग-अलग होती है कुछ राज्य में ज्यादा है तो कुछ राज्य में कम होती हैं और हर राज्य की सीटें निर्धारित की गई हैं और विधानसभा चुनाव पांच राज्य में अलग-अलग समय पर किए जाते हैं और इनके द्वारा मुख्यमंत्री चुना जाता है
3. राज्यसभा चुनाव
राज्यसभा चुनाव राज्यसभा चुनाव जनता के द्वारा सीधा नहीं कराया जा सकता इस चुनाव को लोकसभा और विधानसभा के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि मिलकर ही राज्यसभा के सदस्य का चुनाव करते हैं और हम राज्यसभा को उच्च सदन के रूप में भी जानते हैं
4. पंचायत या नगर निगम चुनाव
पंचायत या नगर निगम चुनाव यह एक पंचायत के द्वारा आयोजित किए जाते हैं इनमें कुछ गांव ग्राम की एक पंचायत होती है जिसके लिए एक प्रधान का चुनाव आयोजन किया जाता है और इन पंचायत चुनाव में केवल वही व्यक्ति मतदान कर सकते हैं जिनका वोटर लिस्ट में नाम हो जिसमें चुनाव हो रहे हैं पंचायत चुनाव हर राज्य के जिले के हर पंचायत में आयोजित किए जाते हैं और इसके द्वारा सरपंच चुने जाते हैं ऐसे ही नगर निगम के चुनाव होते हैं यह बड़े बड़े शहरों में आयोजित किए जाते हैं जिनमें महापौर आदि का चुनाव शहर की जनता के द्वारा किया जाता है
Chunav Kitne Prakar Ke Hote Hain, Bharat Me Election Ke Prakar, Lok Sabha Aur Vidhan Sabha Chunav, Panchayati Raj Chunav, President Aur Vice President Chunav
Related Posts
- लोक सभा और राज्य सभा में अंतर दोनों सदनों की शक्तियों
- Lok Sabha kya hoti hai और इसकी शक्तियां व कार्य क्या हैं?
- top 10 boarding school in india | Best Top 10 Boarding schools in India
- mahila kanoon kya hai | और महिला आयोग क्या है
- Radhe Your Most Wanted Bhai full movie review in hindi

vikash is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.